कटिहार/ शंभु कुमार
नगर थाना अध्यक्ष नगर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पवन पिता स्वर्गीय शंकर शर्मा साकिन लरकनिया टोला गार्ड पाड़ा थाना नगर जिला कटिहार की संदिग्ध मृत्यु हुई है। मृतक की पत्नी हार्ट अटैक से मृत्यु होना की बता रही थी। जबकि पवन शर्मा की हत्या होने के बात मोहल्ले एवं आसपास के लोगों द्वारा गुप्त रूप से फ़ैल चुकी थी। सूचना फैलते ही तक्षण ही इस आशय की सूचना नगर थानाध्यक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगर थाना के साथ किया गया । उक्त टीम के द्वारा घटनास्थल एवं मृतक पवन शर्मा के शरीर का सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन किया गया । शव के अवलोकन से मामला हत्या का प्रतीत होने लगा जिसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया । अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि बीते रात्रि पवन शर्मा की हत्या उनकी पत्नी शिवानी शर्मा ने अपने प्रेमी मोहम्मद विक्की कुरैशी के साथ मिलकर मारपीट कर गला दबाकर कर दिया था।
इस संदर्भ में जब मोहम्मद विक्की कुरैशी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसका मृतक पवन शर्मा की पत्नी से वर्षों से अवैध गलत संबंध बनाया था जो जारी था। बीते रात्रि मृतक पवन शर्मा की पत्नी शिवानी शर्मा से मिलने के लिए उसके घर गया था पवन शर्मा घर में मौजूद था उसके द्वारा इनके घर पर आने का विरोध किया गया। तो यह आग बबूला हो गया और पवन शर्मा के साथ मारपीट करने लगा मारपीट के क्रम में हुआ हल्ला करने लगा लोगों के जगने के भय से पवन शर्मा के मुंह को बंद करने के लिए जोर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया गया । घटना के बाद शिवानी शर्मा के द्वारा बताया गया कि सुबह में सभी लोगों को बोलना है कि हार्ट अटैक होने से पवन शर्मा की मृत्यु हो गई इस संदर्भ में मृतक के भाई विजय शर्मा के बयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 328/ 23 दिनांक 4 मई 2023 को धारा -302/34 अंकित किया गया है कांड की सुख साता पूर्वक वैज्ञानिक पद्धति के अनुसंधान करने हेतु विधि- विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर से एक विशेष जांच टीम की घटनास्थल पर बुलाया गया जिस के सहयोग से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य इकट्ठा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।