किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज़
जमीन विवाद में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।घटना कोचाधामन प्रखंड के रहमत पाड़ा गांव की है जहां दो भाई के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में बड़े भाई नसीम की मौत हो गई
रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीण शव को लेकर मस्तान चौक पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे । बताया जाता है कि शनिवार को नसीम एवं नौशाद दोनों भाइयों के बीच जमीन की मापी को लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया
इसी दौरान छोटे भाई नौशाद ने बड़े भाई पर लाठी से प्रहार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया ।परिजन घायल नसीम को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।घटना को अंजाम देने के बाद नौशाद पूरे परिवार के साथ मौके से फरार हो गया है।