किशनगंज/इमरान हाशमी
सिटी हलचल न्यूज़: कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत के मुखिया मो० नईमुद्दीन आलम ने कहा रमजान के महीने में अल्लाह पाक रोजी-रोटी में बरकत अता फरमा देता है। रमजान बरकत वाला महीना है। रमजान के महीने में बंदा सोच भी नहीं सकता कि कहां से अल्लाह रिज्क दे देता है। रमजान का महीना भाईचारे को बढ़ावा देता है। रमजान के महीने में जहन्नुम के दरवाजे बंद हो जाते हैं
जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। अल्लाह ताअला रमजान के महीने में 1 रूपये खर्च करने पर 70 रूपये के बराबर का सवाब देता है। इस दौरान हर मुसलमान को जहन्नुम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बरकत वाला महीना है। इस माहे मुबारक रमजान की कद्र करने व गरीबों पर खर्च करने की अपील की है। बता दें कि मुखिया मो० नईमुद्दीन आलम ने कहा की ये पाक महीना अल्लाह की खाश इबादत का महीना है
इस महीने में अल्लाह तआला हर नेक काम का सत्तर गुना सवाब बढ़ा देते हैं। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा इबादत करने व रोजा रखने के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों को छोड़ने का भी आह्वान किया है। साथ ही लोगों से रमजान माह की कद्र करने की अपील भी की है। वहीं उन्होनें ईद की खरीददारी को लेकर कहा कि छोटे- मोटे दुकानदारों से भी खरीददारी करें ताकि उनका भी व्यापारी हो सके और वेलोग भी अच्छे से ईद मना सके।