पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ के राजद कार्यालय में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष मिथलेश दास, वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
मौके पर वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को सुरक्षा कवच दिया. हम सभी को इस संविधान को बचाने की जरूरत है. आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. बाबासाहेब के संदेश का हम सभी को पालन करना चाहिए
उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ बाबा साहब ने संविधान को तैयार किया उसी उद्देश से देश आगे बढ़ता जा रहा है. गरीबों, असहायों व निर्धनों को किसी ने अधिकार दिलाने का काम किया तो वह बाबा साहेब हैं. आज के दिन हम सभी को उनके संदेश पर अमल करने का संकल्प लेना चाहिए