अमौर रेफरल अस्पताल में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन

 

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार को एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० वरकतुल्लाह के सफल नेतृत्व में तथा विभागीय निर्देश के आलोक में आयोजित इस दिव्यांग शिविर में 125 दिव्यांगों का जांच किया गया तथा ऑनलाइन डेटाबेस तैयार करते हुए


उनका पंजीकृत किया गया है। शीघ्र इन सबों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। प्रभारी ने बताया कि सभी दिव्यांगों को यहां पर रजिस्ट्रेशन की जा रही हैं एवं दिव्यांगों की जांच डॉक्टर सालिक आजम, डॉ० अफसर आलम एवं डॉ० गोपाल कुमार झा के द्वारा किया गया है । जो दिव्यांग है

उन्हें सर्टिफिकेट दी जाएगी और दिव्यांगों को इस सर्टिफिकेट के माध्यम से विभिन्न योजना का लाभ मिलेगा। शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मी रंजन कुमार विश्वास, नदीम अनवर, वर्मण यादव, मो यसवाब, मो रब्बान, मो मुर्सीद आलम, मो आजम, श्यामलाल टुड्डू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post