मुरलीगंज संवाददाता
मधेपुरा : केसीसी द्वारा आयोजित टी- ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सहरसा बनाम कटिहार के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में सहरसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 रनों से मैच जीतकर ट्राॅफी अपने नाम कर लिया। शहर के बी मुरहो हाई स्कूल मैदान पर क्रांति क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सहरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 264 रन बनाया। जवाब में कटिहार की टीम 11.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई
इस तरह से सहरसा ने मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में अच्छी पारी खेलने वाले सहरसा के खिलाड़ी राघव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज नीरज कुमार को चुना गया। वहीं विजेता टीम को पूर्व नपं अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, एमपी पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मानव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व 25 हजार की नगद राशि प्रदान की गयी। फाइनल मुकाबले में उपविजेता रही कटिहार टीम को नवीन कुमार साह के द्वारा नगद राशि प्रदान किया गया
साथ ही नॉलेज टेम्पल के निदेशक अजय कुमार के द्वारा ट्रॉफी दिया गया। मैच में स्कोरिंग विपुल कुमार तथा कमेंट्री अजित ने किया। पूरे मैच में निर्णायक की भूमिका में नितेश सिंह व आजाद कुमार रहे। मौके पर मिलन कुमार, अनिल कुमार, गौतम यादव, सौरव कुमार, वैधनाथ, वार्ड पार्षद शंकर रजक, मंटू साह सहित दर्जनो खेलप्रेमी मौजूद थे।