कान्शस ऐकेडमी रौटा के प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन

 


बैसा/इमरान आलम

पूर्णियाँ:  कान्शस ऐकेडमी रौटा के प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले सभी रोजेदारों ने अल्लाह तबारक व तआला के बारगाह में एक साथ हाथ उठाकर मुल्क की अमन व  चैन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर कान्शस ऐकेडमी के डायरेक्टर अकील जोहर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से कौमी एकता को बल मिलता है। क्योंकि हमारा देश अनेकता में एकता का प्रतीक है। हम सबसे पहले भारतीय हैं ।और भारत में धार्मिक भेदभाव करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है


वहीं इफ्तार पार्टी में शामिल प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है।जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व तआला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है।पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है। पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है। जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है

रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है। वहीं इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल दिखने को मिला। इफ्तार पार्टी में सभी समुदायों के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया। इस दौरान कान्शस ऐकेडमी के डायरेक्टर अकील जोहर, (कैप्टन) विधायक अख्तरूल ईमान, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम, पुर्व विधायक सबा जफर, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नाथ रजक, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर, कोषाध्यक्ष अबु आमिर यजदानी,मो तौकीर, मो अतहर , जसीम ,मो मुअज्जम, अबूबकर , मो. मुजम्मिल , कालीचरण ठाकुर, रजनीश कुमार , मो  तौसीफ, संजय कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार,आदि मौजुद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post