बाबा विशु राउत राजकीय मेला पहुंचे नए एसडीएम एसजेड हसन, दिए कई दिशा-निर्देश

चौसा /नौशाद आलम 

मधेपुरा : बाबा विशु राउत चार दिवसीय राजकीय मेला के पहले दिन उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने शुक्रवार की देर शाम मेला ग्राउंड पहुंचकर मेला को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। मेला समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम एसजेड  हसन ने कहा कि मेला में विधि व्यवस्था पर किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेला में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य पर डटे  रहे और श्रद्धालु भक्तजनों की सेवा में लगे रहे। एसडीएम ने कहा कि आज 15 अप्रैल को लोक देवता बाबा विशुराउत राजकीय  मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव करेंगे उन्होंने कहा कि मेला में विशिष्ट अतिथि मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव और पूर्व मंत्री सह उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव और गरिमामयी उपस्थिति


  एमएलसी डॉक्टर एनके यादव, अजय कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति होगी एसडीएम ने कहा कि उसी दिन 4:00 अपराहन से मुख्य मंच पर अतिथियों का आगमन होगा और 4:20 पर अतिथियों का स्वागत और 4:30 बजे दीप प्रज्वलन एवं मेला का उद्घाटन 4:45 स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति और 5:00 बजे अतिथियों का संबोधन होना तय हुआ है, एसडीएम ने कहा कि 5:30 विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुति किया जाना है 6:00 बजे कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। एसडीएम ने कहा कि पुरुष द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 16 अप्रैल को बाबा विशु राउत भगत गायन का कार्यक्रम 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगी उन्होंने कहा

कि 3:00 से 7:00 तक राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा और संध्या के समय में भजन , लोक गायन , 16 अप्रैल को प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला में विधि व्यवस्था की संधारण के लिए जो भी कमी आई है उसे अविलंब पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है मेला ग्राउंड में मेला थाना का निर्माण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से मेला सर्वोच्च कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रामदेव प्रसाद सिंह, रघुनंदन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया संतोष साह, प्रोफेसर शशि यादव, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल, सरपंच प्रतिनिधि सुमन यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, मेला कमेटी के उपेंद्र यादव थानाध्यक्ष किशोर कुमार बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ राकेश कुमार सिंह,एसआई  विनय शंकर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post