पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालगढ़ के द्वारा पुरानी नगर इकाई को भंग करके नई नगर इकाई की घोषणा अभाविप के प्रदेश सह मंत्री नितीश कुमार पासवान ने किया।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र एवं समाज के पुनर्निर्माण हेतु लगातार व्यक्ति निर्माण का काम करते आ रही है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन हर विकट परिस्थिति में किया है
वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि गुप्ता ने कहा कि यहाँ पद नहीं दायित्व होता है नेता नहीं नेतृत्व होता है। व्यक्ति नहीं समूह होता है अभाविप के हर एक कार्यकर्ता सामुहिकता और अनामिकता के भाव के साथ कार्य करती है।वही पिन्टू चौधरी ने कहा कि अभाविप का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र पुनर्निर्माण है ज्ञान शील एकता परिषद् की विशेषता इन्हीं तीन मंत्र के साथ अभाविप वर्षों से कार्य करती आ रही है
नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से नगर मंत्री श्री जयकिशन कुमार को मनोनीत किया गया। वही नगर सह मंत्री के लिए रतन कुमार, प्रिंस कुमार अंकित, कोषाध्यक्ष के लिए रमेश कुमार, छोटू कुमार कार्यालय मंत्री शंकर शर्मा नवीन कुमार गुप्ता नगर एसएफएफ प्रमुख के लिए सन्नी कुमार, एसएफडी प्रियांशु कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित कुमार, रमन कुमार नगर कार्यकारणी सदस्य मिंटू कुमार, आशीष, मयंक, आयुष, रोहित, नितीश, चन्दन, रंजीत आदि को चुना गया।