कन्या मध्य विद्यालय चौसा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती मनाई गई।

चौसा / नौशाद आलम

मधेपुरा  : कन्या मध्य विद्यालय चौसा में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब की 132 वीं जयंती मनाई गई।मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर डॉ अंबेडकर साहेब की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने की


 समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने कहा किस्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक डॉ. आंबेडकर देश के एक राष्ट्रीय नेता थे। सामाजिक भेदभाव, अपमान की जो पीड़ा उनको सहनी पड़ी थी, उसके विरुद्ध उन्होंने संघर्ष कर सबों को न्याय दिलाया।बाल संसद के शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने कहा कि डॉ.अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है। भीमराव आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा था। यह संविधान जाति और धर्म की परवाह न करते हुए सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अंबेडकर जयंती को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है


देश और समाज के प्रति अमूल्य योगदान के कारण डॉ भीमराव अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। मौके पर विद्यालय के शिक्षक गोविंदा कुमार, पुरुषोत्तम कुमार,अमीम आलम,उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, प्रतिभा कुमारी,विंदु कुमारी, विभा कुमारी,विंदुला कुमारी, रेहाना खातून समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय में आयोजित परिचर्चा में संध्या कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय एवं शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post