ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 ठग धमदाहा से गिरफ्तार

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

धमदाहा थाना अंतर्गत साइबर ठगी गैंग के दो (02) अपराध कर्मी को पूर्णियाँ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह ठग गाँव की भोली भाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।इस सम्बब्ध मे धमदाहा अनुमण्डल पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया को बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग लोन देने के बहाने कई महिलाओं का बैंक में खाता खोलकर फर्जी निकासी का कार्य किया करते हैं। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया था


जिसके बाद तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य संकलन के आधार पर दो(02) अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह लोग अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम गांव की महिलाओं को एक-एक लाख लोन देने का लालच देकर एक मोबाइल सिम कार्ड दिलवाते हैं। इसी दौरान आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज पीड़ित महिलाओं से मांग कर अपने पास रख लेते थे। तत्पश्चात स्थानीय केनरा बैंक में प्रत्येक पीड़ित महिला का खाता खुलवा कर सारा दस्तावेज तथा पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड आदि अपने पास रख लेते थे। खुलवाए गए सारे खाते का डिटेल्स अपने एक अन्य सहयोगी को ट्रांसफर कर दिया करता था

गिरफ्तार लोगों ने बताया कि ये लोग खाता का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग जैसे मिलेनियर गेम्स,गणेशा आदि में करता था। इस दौरान प्रत्येक खाते से लाखों-लाखों का लेनदेन प्रत्येक दिन किया जाता था। इस प्रकार पूर्णिया पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड करने वाले धमदाहा के दो(02) साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से विभिन्न बैंको के 15 पकसबुक 06 चेकबुक,14 डेबिट कार्ड 24 सिमकार्ड 05 मोबाइल,01 मोरफो,तथा 01स्वाइप मशीन बरामद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post