पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
श्री आरिफ अहसन (भा०प्र०से)नगर आयुक्त पूर्णिया -सह- प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की तैयारी एवं इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चार्ज पदाधिकारी, प्रखंड के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। नगर आयुक्त पूर्णिया सह प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारियों से संबंधित अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा किए।उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारी एवं वरीय तथा नोडल पदाधिकारियों के साथ अब तक किए गए तैयारियों से संबंधित गहन समीक्षा किए।प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण का गणना अत्यंत महत्वपूर्ण है।गणना का कार्य दिनांक 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक निर्धारित है
उन्होंने इसे पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। उन्होंने कहा कि इस गणना में इंट्री किये गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारी व गणना कर्मियों को सतर्क किया एवं हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की चूक व लापरवाही नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखने पर बल दिया गया।प्रभारी जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि द्वितीय चरण में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इससे संबंधित जो भी टास्क दिए गए हैं उसे निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण की स्थिति, मोबाइल ऐप की डाउनलोडिंग की प्रक्रिया ,प्रपत्रो को भरा जाना,चार्ज अधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए
आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन करने इत्यादि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में दोहरी प्रविष्टि नहीं हो इस पर पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।पंचायत वार्ड डेटा का मिलान सही ढंग से कर लें। हैंडसऑन ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। मोबाइल ऐप का सही ढंग से डाउनलोडिंग करवाएं।सभी चार्ज अधिकारी व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए निर्धारित कार्यों को स-समय निष्पादित करना सुनिश्चित करें।इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा आईटी मैनेजर, डीआईओ एनआईसी, एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।