पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
नगर आयुक्त पूर्णिया सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री आरिफ अहसन (भा०प्र०से) की अध्यक्षता में जिला गंगा नमामि समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के मद्देनजर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ अद्यतन कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नदियों एवं उप नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के मद्देनजर सभी स्तरों पर सुन्दर वातावरण का निर्माण करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त के मद्देनजर आपके विभाग द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों का डेटाबेस एवं प्रतिवेदन ससमय समर्पित करें। वन पदाधिकारी एवं प्रभारी खनन एवं आपदा तथा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं आरसीडी एनएचएआई तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अद्यतन कार्य प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें। ताकि इसकी प्रविष्टि विभागीय पोर्टल पर ससमय किया
जा सके नदियों एवं उप नदियों में जैविक कचडा तथा बहने वाली गंदगी को नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कारगर तरीके से कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ आम लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया।ताकि नदियों को प्रदूषणमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर पर्यावरण की रक्षा किया जा सके। नदियों में बहने वाले ठोस कचरे की समस्या को हल करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई से लेकर नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों की नालियों में आने वाले मैंले पदार्थ ठोस एवं तरल पदार्थों को नदियों में जाने से रोकने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना के तहत बेहतर ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया गया।सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम की जांच करें। बायोमेट्रिक कचरे को नालियों में जाने पर रोक लगाएं।अगली बैठक में मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के प्राचार्य को भी सूचित करने का निर्देश दिया गया ।उक्त गतिविधियों के अलावा जैविक विविधता संरक्षण वनीकरण और पानी की गुणवत्ता की निगरानी हेतु कदम उठाए जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है
नदियों को प्रदूषण मुक्त तथा पर्यावरण की रक्षा को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाएं। वन पदाधिकारी पूर्णिया एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पौंधा लगाने का निर्देश दिए।सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बैठक से पूर्व प्रतिवेदन ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,उद्योग महाप्रबंधक, एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।वरीय उप समाहर्ता श्रीमती सोनी कुमारी प्रभारी पदाधिकारी आपदा श्री शशि कुमार,डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक अभियंता पीएचईडी,आईटी मैनेजर एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण मौजूद थे।