पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ के पूर्णियां जिला कमिटी के गठन के लिए त्रिविका कॉन्सेप्ट कोचिंग संस्थान में पूर्णियाँ कॉलेज चौक पर रखा गया जिसमें राज्य कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष-पिंटू कुमार सिंह एवं संयुका संयोजक श्री जितेंन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में सर्वसम्मति से रुपौली प्रखण्ड के स्नातक ग्रेड के शिक्षक श्री विवेक कुमार का चयन किया गया पूर्णिया जिला कमिटी के स्नातक ग्रेड, प्रतिधित शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में
श्री वमगीता सिंह (गैदूदा) का सचिव के पद पर, श्री नितेश कुमार का संयोजक, श्री योगेश बसल उपाध्यक्ष समीमल शाहीन अखर कोषाध्यक्ष, ब्यूटी कुमारी, वरीय उपाध्यक्ष रियाज उधीन-संगठन प्रभारी एवं आलोक श्रीवास्तव राज्य प्रतिनिधि के रूप में चयनित हुए, जिससे स्नातक ग्रेड के शिक्षकों में खुशी का लहर फैल गया। कार्यक्रम में उपस्थित स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ के शिक्षक धमदाहा से प्रमोद कुमार बी कोठी से गोपाल कुमार, श्री नगर से नंदनी कुमारी प्रवीन कुमार यादव, स्वीटी कुमारी
श्री प्रवीण यादव चंदन कुमार यादव (मिडिया प्रभरी) सूरज सौम्या, सज्जन कुमार पासवान (के नगर) भुवाल कुमार सिंह व आजाद पासवान बी कोठी, जितेंन्द्र कुमार सिंह (अमौर) संजय कुमार रूपौली गोविन्द कुमार आदि सम्मानित तमाम शिक्षको ने मंच पर स्नातक ग्रेड प्रशिक्षित शिक्षक संघ से जुड़े समस्याओं के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए पूर्णियाँ जिला के कमिटी के गठन पर हर्ष व्यक्त किया।