कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत महीनाथपुर गांव में आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें की बजरंगबली स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 30 मार्च से 6 अप्रैल 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन कथावाचक तिरुभवन पांडे के द्वारा किया गया इसका कि आज समापन प्रातः 8:00 से 12:00 कुंडली गायत्री महायज्ञ तथा विविध संस्कार के द्वारा किया जाएगा ।इस कथा को सुनने महिनाथपुर ग्राम के अलावे शिशिया
,विसरिया,चेथेरियफिर, कोढा नगर पंचायत एवं अन्य दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने कथा सुन का आनंद उठाया। आयोजन स्थल पर कई अन्य प्रकार के दुकानदार भी लगी हुई थी ।एवं साथ ही दृश्य इस प्रकार का था कि जग के अलावा एक मेला का भी आयोजन साथ साथ देखने को मिल रहा था जिससे कि बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं में काफी उत्साह का केंद्र बना रहा। इस कथा को सफल बनाने में सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि जगतनारायण सिंह, संतोष कुमार उर्फ पप्पू सिसिया निवासी वार्ड वार्ड संख्या 9 के साथ विनय कुमार, धीरज कुमार चांदनी वस्त्रालय गेराबारी बाजार, संजय कुमार अशोक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों का अहम भूमिका निभाते देखा गया।