कोढा के विसरिया पंचायत में नल जल योजना में लगी नल बनी शोभा की वस्तु



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढा प्रखंड अंतर्गत विसरिया पंचायत के रहिका टोला वार्ड नंबर 6 में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत नलजल बनी शोभा की वस्तु ग्रामीण रोहित कुमार ,विजय कुमार वार्ड नंबर 6 निवासी ने बताया कि यहां पर नल ही पानी को तरस रहे हैं ।जनता तो दूर की बात है कई ऐसे सारे नल हैं जो विगत कई माह से खराब पड़े हैं


इसकी  मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है। नहीं इनकी देखभाल हो रही है जिस कारण से  पानी के लिए पाईप व नल तो लगा   दिया गया है लेकिन नल का स्थिति इतना जर्जर हो चुका है कि उसमें पानी ही नहीं आता है। ग्रामीणों ने सरकार से अभिलंब इसे दुरुस्त कर स्वस्थ एवं सुंदर समाज बनाने के लिए शुद्ध पेयजल नल के जल द्वारा आपूर्ति कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post