फलका/चाँद बहार
कटिहार: फलका के बरेटा चौक स्थित बिसु बाबा के स्थान में दो दिवसीय भगत का आयोजन किया गया।जिसमें पौराणिक कथा के माध्यम से लोगों में बीसु बाबा से सम्बन्धित कथा सुनाए गए तथा लोगों में
भक्ति जागृत को लेकर भगत कार्यक्रम चला। कथा सुनने के लिए बिसु बाबा से आस्था रखने वाले भक्तों की भाड़ी भीड़ थी ।