कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड चार जीडी रोड से फुलवरिया वस्ती ,मधुरा, मथुरिया बाड़ी,तिरसैनी होते हुए रामपुर निकलने वाली रोड का निर्माण किया जा रहा था । जिसमें कि मिट्टी भराव के कारण इस तपती धूप में हवा के साथ धुलकण की बहार सी आ गई थी ।
जिस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार महाराणा उर्फ गुड्डू ने इस रास्ते से गुजरने वाले आम राहगीरों की स्वास्थ्य की परवाह करते हुए बताया था की उड़ती धूल कण से आवागमन कर रहे राहगीरों को धुलकण के प्रदुषण गंभीर बिमारी का शिकार होने की संभावना हो सकती थी । साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से इस हवा के साथ उड़ती धूल कण से निजात हेतु पानी के फुहारे से छिड़काव कराने की मांग की थी ।जिसका की सीटी हलचल संवाददाता कोढ़ा के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। रविवार को खबर प्रकाशित होते ही खबर का असर इस कदर देखने को मिला की इस रोड निर्माण में उड़ती धूल कण से निजात हेतु पानी के टेंकर से पानी के फव्वारे संबंधित कर्मचारियों के द्वारा छिड़काव कराते देखा गया।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार महाराणा और गुड्डू ने बताया कि हमारी मांग आम राहगीरों के स्वास्थ्य को लेकर था ताकि इस धल कण से होने वाले बीमारी का कोई आम राहगीर शिकार ना हो पाए साथ ही इस रोड निर्माण कर रहे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का इस कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया।