किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़
किशनगंज में नशे का विरोध करने पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।दरअसल घटना सोमवार देर शाम की है जब शहर के एमजीएम मेडिकल कालेज के निकट एंबुलेंस में बैठ कर कुछ लोग नशे का सेवन कर रहे थे जिसका विरोध वार्ड संख्या 9 के पार्षद प्रतिनिधि फिरोज आलम ने किया जिसके बाद नशेड़ियों ने उन पर ही हमला कर दिया
नशेड़ियों द्वारा किए गए हमले से फिरोज आलम को कई जगह चोट आई ।वही स्थानीय लोगो के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।जिसके बाद आज श्री आलम ने टाउन थाना और एसडीएम को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।श्री आलम ने कहा की।नशेड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया है
और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सामने जो एंबुलेंस चालक है उनके द्वारा हमला किया गया है ।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वही फिरोज आलम के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट चुकी है।