स्टडी एलेवन से संवर रहा है बच्चों का भविष्य

कटिहार/सिटी हलचल न्यूज़

जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत के. जी. एन. कोचिंग रैंयापुर बेनीबाड़ी में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के सचिव नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी द्वारा स्थापित आनलाइन प्लेटफार्म स्टडी एलेवन के तत्वावधान में एक दिवसीय करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशन सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी अबु सोहेल ने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के पठन पाठन से संबंधित समस्याओं का हल कैसे निकाला जाए और समय का सदुपयोग, उचित प्रबंधन, विषय का सही चुनाव, विकट परिस्थिति में सकारात्मक सोच के साथ मजबूत इरादे और लगातार कठिन परिश्रम कर सफलता कैसे अर्जित किया जाए जैसे मूल सिद्धांतों के गुर बच्चों के साथ साझा किए


वक्ता हाजी नसीम अख्तर बच्चों को बताया कि कठिन से कठिन परिस्थिति में सकारात्मक उर्जा के साथ संघर्ष करना चाहिए। उच्च विधालय मौलनापूर के प्रधानाध्यापक मुकसित कमाली कहा कि पानी से नहाने वाले कपड़े बदलते है जबकि पसीना से नहाने वाले इतिहास बदलते हैं। इस प्रकार परिश्रम से सफलता पाया जा सकता है। स्वागत भाषण में खुशनूद वलायत ने कहा कि स्टडी एलेवन किस तरह पढ़ाई लिखाई की बाधा को दूर करेगा दसवीं बारहवीं बोर्ड के बाद आगे क्या संभावनाएं हो सकती हैं इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ती के लिए नदीमुल गफ्फपार सिद्दीकी द्वारा स्टडी एलेवन की स्थापना की गई है। पिछले कई वर्षों से आयोजित इस प्रोग्राम का परिणाम है

कि कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त रहे है। कार्यक्रम में जिला परिषद् मसउदा बेगम सरपंच शाकेब अहमद, डीएमआरसी डायरेक्टर नवाब सर, संजय कुमार, फहीम अख्तर सहित गणमान्यों के द्वारा बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंसिफ कमाली, अफसर मुजम्मिल, खतीब आलम, साहिल नवाज, रफी अहमद, अरशद रजा, नवाब सर, रेहान रजा और छात्र छात्राओं का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post