धुरपैली में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

  

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के धुरपैली पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 पीपरा  गांव में शनिवार से शुरू हो रहे  सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य रूप से  कलश यात्रा निकाली गई । मुख्य आयोजक महादेव विश्वास सहित ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस आयोजन के  कलश यात्रा में बड़ी संख्या में  स्थानीय  श्रद्धालु सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।  गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से  निकाली गई  यह कलश यात्रा मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए परमान नदी के बैगना तट  पहुची जहां श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर नदी विधि विधान से जल भरने की प्रक्रिया पूरी की गयी


  इससे पूर्व यज्ञ स्थल पर सुबह 8 बजे पहुचे कथावाचक रामनरेश भागवत आचार्य  जी महाराज ने सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद पीले वस्त्र में सिर पर कलश लेकर मौजूद  सैकड़ो महिलाओं सहित कुँआरी  कन्याओं को माथे पर तिलक लगाकर तथा गंगाजल छिड़ककर यात्रा के लिए प्रस्थान कराया। आयोजक  के अनुसार श्रीमथ भागवत कथा कथा वाचन प्रतिदिन सुबह  6 बजे से 9 बजे वही दोपहर 2  बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा

कथा के पहले दिन कथा वाचक ने कहा कि सभी कथाओं में श्रीमद बजागवत क कथा श्रेष्ठ है। जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है। इसे सुनने और आयोजन करने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। इसके सुनने से मनुष्य बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलने के साथ-साथ मोक्ष को प्राप्त करता है।पिपरा गांव में भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर कलश यात्रा में भाग लेती कुंवारी कन्यायें व महिलायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post