धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:भोला नाथ किंकर द्वारा चलाए गए अखिल भारतीय मानस प्रचार प्रसार महासंघ का उनके पुत्र सह कृपापात्र श्यामनाथ किंकर जी ने नगर पंचायत मीरगंज में 61 वां विशाल महायज्ञाधिवेशन को सम्पन्न करते ही धमदाहा प्रखण्ड के माली पंचायत में मानस प्रचार प्रसार महासंघ का 53 वां क्षेत्रीय महायज्ञाधिवेशन का श्रीगणेश 12 मार्च रविवार को किया, जो धमदाहा प्रखण्ड के विभिन्न गांव के अलावा माली पंचायत के मानस प्रेमियों के भरपूर सहयोग से सफल हो पा रहा है
मानस कथा करने कथा वाचकों में यूपी से डॉ राम गोपाल तिवारी, मध्यप्रदेश से मानस मोहिनी श्रीमती संध्या देवी, यूपी से सुमन मानस माधुरी अपने-अपने कथा प्रसंग से श्रदालुओं को मन्त्रमुग्ध कर रही है । 53 वां क्षेत्रीय मानस महायज्ञाधिवेशन करीब 5 एकड़ भूभाग में विशाल पंडाल से सजाया गया है। जिसमे करीब 51 देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई गई है। साथ ही दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं के रहने-ठहरने की भी समुचित व्यवस्था की गई। महायज्ञ कमिटी द्वारा 200 से अधिक वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं
पहला दिन के प्रवचन में काफी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। यज्ञ कमिटी के श्यामनाथ किंकर ने बताया है कि महायज्ञधिवेशन में कथा श्रवण करने पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह की भी आने की संभावना बताई जा रही है। यज्ञ को सफल करने के लिए माली गांव के सरयुग साह, अजय साह, नकल साह, संतोष साह, बालेश्वर साह, चन्दन साह, लक्ष्मण साह, विजय साह समेत समस्त धमदाहा प्रखण्ड वासी जुटे हुए हैं ।