बीएसएफ इंस्पेक्टर 106 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

 

किशनगंज/इमरान हाशमी

सिटी हलचल न्यूज़: शनिवार की शाम रामपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक बीएसएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जब्त कार मे सीएपीएफ का बोर्ड लगा हुआ है। जानकारी अनुसार कार बंगाल के रामपुर से किशनगंज की ओर आ रहा था। इसी क्रम में रामपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार की रफ्तार को तेज कर भागने के फिराक में था। टीम ने खदेड़ कर हलीम चौक के निकट से कार सहित सवार को दबोच लिया। वहीं कार की चेकिंग के क्रम में कार से विभिन्न ब्रांड की करीब 106 लीटर विदेशी शराब मिला


बता दें कि वाहन से एक पिस्तौल भी बरामद किया। जिसके बाद कार और व्यक्ति को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग ने आरोपी को पूछताछ के बाद टाउन थाना के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने भी घंटों तक गिरफ्तार बीएसएफ इंस्पेक्टर से पूछताछ की और उनके पास से बरामद 32 बोर की पिस्तौल व आठ राउंड गोली को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बरामद पिस्तौल लाइसेंसी बताया गया है। बीएसएफ इंस्पेक्टर ने बताया बीएसएफ 94 बटालियन किशनगंज में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और विगत एक वर्ष से छुट्टी पर है

इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ० इनामुल हक मेंगनू ने थाना जाकर आरोपित से पूछताछ की, एसपी डॉ० इनामुल हक मेग्नु ने बताया कि भारी मात्रा में शराब के साथ - एक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इस दौरान सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी एएसआई संजय यादव व उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post