बायसी/ मनोज कुमार
पूर्णियां : शिक्षा क्षेत्र में आकांक्षा फाउंडेशन का एक शाखा वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ पूर्णिया मेयर विभा कुमारी, बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद एवं अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।इस मौके पर पूर्णिया मेयर विभा कुमारी ने शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की तरक्की की बात कही
वही बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसे प्राइवेट संस्थान के खुलने से शिक्षा क्षेत्र तालिमी बेदारी का माहोल होगा। लोगों को संबोधित करते हुए बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोषी ने कहा कि आपदा ग्रस्त इस क्षेत्र में एक भी इंडस्ट्रीज नहीं है। ऐसे में बच्चों को बेहतर और सस्ता शिक्षा वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देना काबिले तारीफ है
बता दे कि यह स्कूल बायसी थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव के समीप एनएच 31 माला चौक पर स्थित है। वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन आकांक्षा चौहान,निर्देशक प्रियांशु उपाध्याय, प्राचार्य अंकित गुप्ता ने अपने स्कूल की सभी व्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि उनके विद्यालय में सस्ते दर पर बेहतर शिक्षा के साथ साथ कम शुल्क पर छात्र एवं छात्राओं की आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। और दूर से आने वाले छात्रों के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है।वहीं उद्धघाटन समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी कला से कार्यक्रम में आए अतिथियों का मन मोह लिया।