इज्तिमा को सफल बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई

 

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियाँ: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार में इज्तिमा को सफल बनाने के लिए रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भवानीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन एवं भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ जमशेद आलम , पूर्व जिला परिषद मोहम्मद आजाद व भवानीपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद पति पूर्व सरपंच मंटू यादव एवं अन्य सहित मौजूद थे। बड़ी भंसार में 17 , 18 एवं 19 मार्च को इज्तिमा होगा । बताया जाता हैं कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में पहली बार इज्तिमा होने से लाखों लोगों के जुटने का अनुमान हैं। तैयारियां भी इसी के हिसाब से की गई हैं। एक सौ एकड़ से ज्यादा एरिया में बड़े पंडाल बनाए गए हैं। इनमें रहने के इंतजाम किए गए हैं


इसके अलावे आयोजन के दौरान पीने के स्वस्छ पेजल समुचित बिजली आपूर्ति , कानून व्यवस्था एवं 24 घण्टे स्वास्थ्य शिविर और एम्बुलेंस एवं आयोजनों की कई व्यवस्था को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गई हैं। बता दूं कि भवानीपुर से भेलवा बिरनियाँ व श्रीपुर जानेवाली सड़क के बड़ी भंसार के प्राथमिक विद्यालय के समीप इज्तिमा होगा। दिल्ली से चलकर मुस्लिम धर्मगुरु  मौलाना साद का लड़का मौलाना मरकज तकरीरें ( प्रवचन ) करेंगे । इसके अलावा कार्यक्रम में बड़े - बड़े उलेमा भाग लेंगे।  इज्तिमा को सफल बनाने के लिए कई समाजसेवी एवं गांव के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं

बताया जाता हैं कि इस इज्तिमा में कई राज्य एवं शहरों से जमातें आएंगे और तीन दिन तक यहां होने वाली धार्मिक तकरीर में शामिल होंगे। इस बैठक में मोहम्मद नैयर, मोहम्मद साहिन परवेज, नजरुल हसन उर्फ मुन्ना, शंभु मंडल, विक्टर, मंजूर आलम, तहसीन, पूर्व विधायक सवाजफर, शशि सिंह निराला, रुपौली राजद प्रखण्ड अध्यक्ष खुशेन्द्र कुमार निराला एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post