मीरगंज/रौशन राही
पूर्णियाँ: नगर पंचायत मीरगंज स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में रामनवमी को भव्य रूप से मनाने के लिए पहली बैठक मंदिर के अध्यक्ष धीरेन्द्र साह उर्फ कटकुन जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपाध्यक्ष विक्रम आनंद, संरक्षक दीना नाथ ठाकुर समेत सैकड़ो की संख्या में नगर वासी मौजूद थे । बैठक में बजरंग दल समिति के संरक्षक दीना नाथ ठाकुर ने बताया पूर्व की तरह इस वर्ष भी एतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी । इस उपलक्ष्य पर 48 घण्टा अष्टयाम संकीर्तन के साथ रासलीला का आयोजन रखा गया है । विशाल शोभा यात्रा की सौंदर्यीता बढ़ाने के लिए राम-लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, महर्षि वाल्मीकि, हनुमान समेत कई आकर्षक देवी देवता की झांकी निकाली जाएगी । पूजा कमिटी के अलावा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा तोरण द्वार चारों मार्ग में बनाए जाएंगे
वहीं शोभायात्रा का शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न के लिए सैकड़ो कार्यकताओं का चयन किया गया है । रामनवमी के दिन गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्र शेखर साह ने बताया कि प्रातः 6 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसे नगर के चारों मार्ग में घुमाया जाएगा । कलश यात्रियों के लिए फल एवं सरबत की व्यवस्था गणिनाथ सेवा समिति मीरगंज के द्वारा किया जाएगा । कलश यात्रा में सभी वर्गों से 500 युवतियां एवं महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने दबी जुबान में कहा कि संरक्षक दीना नाथ ठाकुर, अध्यक्ष धीरेन्द्र साह, उपाध्यक्ष विक्रम आनंद ही रहेंगें शेष पदों पर नए चेहरे एवं सभी वर्गों से सदस्यों को पद देने की जरूरत है । इस मौके पर गंगा साह, वेदानन्द साह, संजय दास, शंकर दास, महादेव दास,नन्द किशोर साह, दीनानाथ साह, अखिलेश साह, सुवेश गुप्ता, अरविन्द साह,भरत भारती, मुनचुन साह, नवीन कुमार,कौशल सिंह, दीपक साह, गौरव गुप्ता, भाजपा नेता अभिनंदन गुप्ता, पंकज सोनी, ओमप्रकाश सोनी, अखिलेश मिथलेश दास, बबलू दास समेत सेकड़ो नगरवासी मौजूद थे।