पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
डा प्रो संजय कुमार,हेड ऑफ द डिपार्टमेंट,फार्माकोलॉजी , एन एम सी एच,पटना और एग्जामिनेशन कंट्रोलर,मेडिकल यूनिवर्सिटी,पटना विगत १ मार्च २३ की संध्या से रहस्यमय तरीके से गायब हैं।दस दिन बीत जाने के बाद उनके परिजन और बिहार के सभी चिकित्सक हतासा,भय और आसंका की साए में जी रहे हैं। प्रशासन अब तक मात्रा भरोसा देती आ रही है।सभी चिकित्सक डा संजय कुमार की सकुशल घर वापसी की उम्मीद अब भी पाले हुए हैं।बिहार के चिकित्सकों के मुख्य संघ आई एम ए,बिहार और भासा ( बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन) के शीर्ष नेतृत्व ने पुलिस प्रशासन से डा संजय कुमार की शीघ्रातिशीघ्र सकुशल घर वापसी की मांग की है
तथा उनके सुरक्षित घर वापसी तक चरण बद्ध आंदोलन की घोषणा की है।पहले चरण में बिहार के सभी चिकित्सक (सरकारी / गैर सरकारी )१० मार्च को कला बिल्ला लगाकर अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे।उसी आह्वाहन पर आज पूर्णिया जिला के सभी चिकित्सकों ने अपने कार्य स्थल पर काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया ।कल ११ बजे दिन में समूचे राज्य से अधिक से अधिक संख्या में आई एम ए मुख्यालय,गांधी मैदान पटना मे जमा होंगे
वहां से जे पी गोलंबर तक विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला जाएगा। उक्त जुलूस में हजारों की संख्या में राज्य भर के चिकित्सक, राष्ट्रीयआई एम ए का शीर्ष नेतृत्व और डा संजय की धर्मपत्नी,बच्चे और परिजन भी सामिल होंगे।उसके बाद प्रशासन को तीन दिनों की समय सीमा दी जाएगी।अगर उस समय सीमा तक डा संजय की घरवापसी नही होने पर निर्णायक आंदोलन की घोसना की जाएगी।