मुख्य पार्षद धीरज ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपिल

 


कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनः भारी बहुमत से संजीव कुमार सिंह  को मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह कोढ़ा नगर पंचायत ने वोटरों से अपिल किया है


कि इन्हें भारी मतों से अपना  बहुमूल्य वोट देकर पुनः विजई बनाने का कार्य करें।इनके नेतृत्व में कोसी निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार का सराहनीय कार्य किया गया है और भविष्य में भी किया जाएगा।एवं इनके विचारधाराओं पर अगामी आने वाले समय में भी अनेकों पहुलुयो पर अन्य आवश्यक कार्य बिना किसी भेदभाव के कराये जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post