कोढ़ा/शंभु कुमार
आदर्श कोढा थाना परिसर में हर शनिवार की तरह इस शनिवार को थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व कोढ़ा अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से जनता दरबार परामर्श सभा का आयोजन किया गया।
वही इस जनता दरबार परामर्श सभा में आपसी सहमति व साक्ष्य के आधार पर 9 मामले का निष्पादन किया गया।कुल 25 मामले की सुनवाई की गई जबकि दो नये आवेदन प्राप्त हुए 9 मामले के निष्पादन उपरांत शेष मामले लंबित रहा जिसकी सुनवाई हेतु अगली कार्रवाई की जाएगी।