सुनीता शिक्षा निकेतन के छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर होली मनाया

 


पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : दानव पर देव का विजय के प्रतीक रंगों का त्योहार होली के अवसर पर धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं संगठनों ने होली मिलन समारोह मनाया । इस अवसर में प्रखण्ड क्षेत्र के चम्पावती स्थित सुनीता शिक्षा निकेतन इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली मनाया । विद्यालय निदेशक रौशन सिंह के द्वारा रंगोत्सव के अवसर पर छात्रों द्वारा मिथिला,अंगिका एवं हिंदी भाषाओं में होली के गीत प्रस्तुत किए गए । मधुर-मधुर होली के फुहार गीतों का विद्यालय परिवार एवं कोचिंग परिवार के शिक्षकों एवं छात्रों ने भरपूर आनंद लिया 


विद्यालय के शिक्षकगणों ने होली का महत्व बताते हुए कहा कि भक्त प्रह्लाद व होलिका पर आधरित यह पर्व हमसभी हर वर्ष मनाते हैं । दरअसल भक्त प्रह्लाद भगवान विष्णु की सच्चे मन से भक्ति करता था यह बात उसके पिता हिरण्यकश्यपु को पसंद नहीं था वह स्वयं को भगवान मानता था इसलिए प्रह्लाद को मारने के लिए कई षडयंत्र रचे जब हिरण्यकश्यपु तमाम षडयंत्र में विफल हो गए तो अंत मे उसकी बहन होलिका ने  आग की ढेर में प्रह्लाद को लेकर बैठकर जलाकर मारने की बात 

कही परन्तु आग में प्रवेश करते ही होलिका को आग से सुरक्षा देने वाला चादर प्रह्लाद में लिपट गया इसप्रकार होलिका का दहन हो गया साथ ही प्रह्लाद बाल-बाल बच गए । उसी समय से पूरे देश मे होली मनायी जाती है । ज्ञात हो कि छात्रों को इस मौके पर विद्यालय निदेशक रौशन सिंह एवं विक्की सिंह ने छात्रों को होली की असीम शुभकामनाएं देकर अपने परिवार के साथ खुशी व उमंग के साथ रंगोत्सव मनाने को कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post