भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर अंचल कार्यालय में नही मिल रहे हैं आवश्यक प्रमाण पत्र लोगों में दिख रहे हैं आक्रोश आवेदक लगा रहे 12 दिनों से आरटीपीएस के चक्कर भवानीपुर अंचलाधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम 2 मार्च से चिकित्सक अवकाश पर चले गये है। लोगों का सवाल है कि जब इतने दिनों तक सीओ चिकित्सक अवकाश पर है तो वरीय अधिकारि वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं किये है। आवेदकों को वरीय अधिकारियों की लापरवाही की कुव्यवस्था से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
इस तरह की परेशानी होने से स्कूली बच्चे ज्यादा परेशान हो रहे है। क्योंकि इन बच्चों को आगे के पढ़ाई के लिए आय, जाती, निवास, प्रमाण पत्र की सख्त जरूरत पड़ रही हैं। वही कई बच्चों ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक किया गया है। वही बीएड में आवेदन करने के लिए भी मात्र 2 दिन ही समय बचा है
अगर इस तरह की समस्या बनी रही तो कई छात्र-छात्राएं आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। आवश्यक प्रमाण पत्र आवेदकों को नही मिलने से अंचल मुख्यालय से उल्टे पैर मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ जाता हैं। लेकिन इन अफसरों द्वारा ध्यान नही दिया जाता हैं। वही इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि 14 मार्च को आवश्यक आवेदकों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।