किसानों को दिया गया बीज प्रबंधन एवं किचन गार्डन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

 पूर्णिया सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा धमदाहा प्रखंड के बरदेला ग्राम पंचायत के अंतर्गत हटिया तरुणी गांव में बीज प्रबंधन, जैविक पद्धति से बीजोपचार एवं किचन गार्डन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.यह कार्यक्रम सक्षम परियोजना के तहत मुख्य कार्यक्रमों में से एक है जो वर्तमान में जैविक खेती को बढ़ावा देने और गांवों में स्थानीय कृषि प्रणाली को पुनर्जीवित करने के लिए पंद्रह गांवों में चल रहा है


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ. राष्ट्रीय बीज निगम पूर्णिया से रवींद्र कुमार। उन्होंने पंद्रह गांवों के किसान समूह को जैविक बीज प्रबंधन और उपचार का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने किसानों को गर्मी के मौसम के लिए उपयुक्त बीज का वितरण किया


  सक्षम के कार्यक्रम समन्वयक श्री. सुजय घोषाल ने बताया कि हमने इन गांवों में किसानों के बीच जैविक खेती के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुरुष और महिला सहित पंद्रह किसान समूह विकसित किए। पहले हमने किसानों को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया और बेहतर परिणाम के लिए किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post