मधेपुरा /नौशाद आलम
मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत उदाकिशुनगंज भटगामा sh58 चांदनी चौक के निकट बेकाबू स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए ऑटो को टक्कर मारकर वही सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़े सभी घायल एवं मृतक को रौंदते हुए स्कॉर्पियो गड्ढे में गिर गई मालूम हो कि 24 घंटा पहले ही इसी sh58 पर घोषई में हाईवा एवं ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी जानकारी के अनुसार मृतक गीता देवी पति ओम प्रकाश गुप्ता 60 वर्ष एवं प्रियम कुमार 8 वर्ष पिता राजीव कुमार गुप्ता आलमनगर थाना के बजरहा के निवासी थे जोकि अपने रिश्तेदार लौवालगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 2 रामचरित्र शाह के यहां बहू भोज में शामिल होकर अपने घर जाने के लिए लौवालगान के चांदनी चौक पर सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे
वही विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी ने मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पास में खड़ी ऑटो को टक्कर मारकर सवारी के इंतजार में खरे सभी यात्री को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी ग्रामीणों की मदद से घायल पवन यादव पिता राधे यादव, लक्ष्मी देवी पति सुरेश साह,कुमोद राय पिता दर्शन राय, राजेश शाह पिता सनीचर साह, लौवालगान रूबी देवी सोनबरसा सहरसा स्वीटी कुमारी घर बेलदौर खगड़िया को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया जहां पर डॉक्टर राकेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि गीता देवी एवं प्रियम कुमार दोनों दादी पोता का मौके पर ही मृत्यु हो गई वही चौसा थाना अध्यक्ष की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया परिजनों ने चौसा प्रशासन पर दूर व्यवहार एवं धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया जबकि परिजनों ने
बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ कर मारपीट के बावजूद चौसा पुलिस के हवाले किया गया जहां से उसे छोड़ दिया गया है चौसा पुलिस की मिलीभगत से यह सब काम हुआ है शव को एंबुलेंस में ले जाने के क्रम में परिजनों ने अस्पताल परिसर में कुछ देर बवाल काटा जहां स्कॉर्पियो ड्राइवर को हाजिर करने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह रोड बनकर तैयार हुआ है इस पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक चौसा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों को शांत कर शव को अंत्य परीक्षण के लिए मधेपुरा भेजा है
वही विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी ने मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए पास में खड़ी ऑटो को टक्कर मारकर सवारी के इंतजार में खरे सभी यात्री को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी ग्रामीणों की मदद से घायल पवन यादव पिता राधे यादव, लक्ष्मी देवी पति सुरेश साह,कुमोद राय पिता दर्शन राय, राजेश शाह पिता सनीचर साह, लौवालगान रूबी देवी सोनबरसा सहरसा स्वीटी कुमारी घर बेलदौर खगड़िया को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया जहां पर डॉक्टर राकेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि गीता देवी एवं प्रियम कुमार दोनों दादी पोता का मौके पर ही मृत्यु हो गई वही चौसा थाना अध्यक्ष की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया परिजनों ने चौसा प्रशासन पर दूर व्यवहार एवं धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया जबकि परिजनों ने
बताया कि स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ कर मारपीट के बावजूद चौसा पुलिस के हवाले किया गया जहां से उसे छोड़ दिया गया है चौसा पुलिस की मिलीभगत से यह सब काम हुआ है शव को एंबुलेंस में ले जाने के क्रम में परिजनों ने अस्पताल परिसर में कुछ देर बवाल काटा जहां स्कॉर्पियो ड्राइवर को हाजिर करने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह रोड बनकर तैयार हुआ है इस पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक चौसा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने परिजनों को शांत कर शव को अंत्य परीक्षण के लिए मधेपुरा भेजा है