हसनपुर बीडीओ जयकिशन ने कन्या विवाह राशि भुगतान लाभ को लेकर कही ये बातें

समस्तीपुर /संजय भारती 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने कन्या विवाह राशि के भुगतान करने को लेकर उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2017 के बीच कन्या विवाह योजना को लेकर जितने भी लाभुक आवेदन किये हैं और उन्हें लाभ का राशि अब तक नहीं मिला है उन सभी आवेदक लाभुक से कहना है


कि जिन्होंने कन्या विवाह लाभ के लिए 2014 से 2017 तक आवेदन कर चुके हैं । वे अपना बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड का छायाप्रति तथा जमा किये कन्या विवाह योजना के आवेदन का प्राप्ति रसीद हसनपुर प्रखण्ड कार्यालय के लोक सेवा केन्द्र ( आरटीपीएस ) में जमा करना सुनिश्चित कर दें ताकि लाभुक के खाता में कन्या विवाह योजना लाभ का राशि हस्तांतरित किया जा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post