समुचित विकास बिहार के कई योजनाएं चयनित आकांक्षी विकासखण्डों के संबंध में निर्देश जारी - बीडीओ

समस्तीपुर /संजय भारती 

समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक बैठक  आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने किया । जिसमें बताया गया कि नीति आयोग भारत सरकार के पहल पर समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर एवं खानपुर  प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चयनित किया गया है । जिसके निर्देश पर बिहार के चयनित आकांक्षी विकास खण्डों के समुचित विकास के लिए आकांक्षी विकासखण्ड योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं 


बैठक में बताया गया कि योजना, आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रभारी अधिकारी अपने निर्धारित संकेतकों के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर राज्य नीति एवं योजना आयोग को प्रस्तुत करें । आकांक्षी विकासखण्ड योजना में स्वास्थ्य एवं पोषण , स्कूल शिक्षा , कृषि एवं जल संरक्षण , बैंक फाइनेंस , ग्राम पंचायती विकास ,  एवं कौशल विकास एवं आजीविका मिशन सहित कई  संबंधित संकेतकों के आधार पर विकास का मूल्यांकन किया जाता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post