सरायरंजन में संचालित ब्रीज कोर्स सेन्टर के बच्चों को कबड्डी टीम के लिए किया गया गठन

समस्तीपुर /संजय भारती 

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के जानमोहमदपुर मछुआरा टोला में संचालित ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों के साथ कबड्डी खेल टीम का गठन किया गया है । ब्रीज कोर्स सेन्टर की टीम ने बच्चों के अभिभावकों से मिलकर छीजित , अनामांकित बच्चों का पुनः नामांकन के लिए आधार कार्ड में त्रुटि को वसुधा केन्द्र, सरायरंजन से सुधार कराने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया


ब्रीज कोर्स सेंटर के बच्चों को साफ सफाई , पोशाक एवं नहा धोकर तैयार करने एवं सेंटर तक बच्चों को पहुंचाने के लिए अभिभावक को संवेदनशील बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया गया । ब्रीज कोर्स सेंटर के शिक्षक रौशन कुमार झा , बाल अधिकार कार्यकर्ता बलराम चौरसिया , जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के कार्यकारिणी समिति सदस्य रामप्रित चौरसिया , ललिता कुमारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post