परमानपुर गांव में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक घर जलकर हुआ राख

अररिया/सिटी हलचल न्यूज़

जोकीहाट प्रखंड के गिरदा पंचायत अंतर्गत परमानपुर गांव वार्ड संख्या 14 में हुई भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक आवासीय घर जलकर राख हो गया है। घटना के संदर्भ में जोकीहाट थाना के अग्निशामक वाहन के पायलट रौशन कुमार ने बताया है कि अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक घर,दो मवेशी,एक दुकान के अलावा एक व्यक्ति झुलस गया है


अग्नि पीड़ितों ने बताया कि अगलगी की घटना पुरानी एक रंजिश के तहत हुई है। परमानपुर गांव निवासी मुंतसीर,इदरीश व इफ्तेखार ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर बगल के ही एक परिवार वालों पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है

आग लगाने के संदर्भ में पड़ोसियों ने कहा कि पुराने रंजिश के तहत प्री प्लाईंग घटना को अंजाम दिया गया है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तौसिफ आलम ने जिला प्रशासन से पीडित परिवारों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post