भवानीपुर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर कमिटी की बैठक सम्पन्न

 



भवानीपुर/बमबम यादव


भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी 31 मार्च को रामनवमी पूजा के दौरान शोभायात्रा एवं जुलूस को लेकर आयोजन कमिटी की एक बैठक सार्वजनिक शिव मंदिर में आयोजित किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख पति जीवन कुमार सुमन उर्फ बिट्टू यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सावन कुमार उपस्थित थे। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन को लेकर कमिटी का गठन करते हुए आलोक कुमार गुप्ता उर्फ गोलू को अध्यक्ष बनाया गया ।


जबकि शिवम कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं शुभम कुमार महतो को सचिव मनोनीत किया गया । वहीं नीतीश कुमार पासवान को कमिटी के संयोजक बनाया गया और बादल कुमार भगत को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी के दौरान भव्य शोभायात्रा एवं जुलूस निकाला जाएगा । जिसको लेकर सभी तैयारियां सभी सदस्य अभी से आरंभ कर दें । कमिटी सदस्यों ने बताया कि निकाले जानेवाले शोभायात्रा के दौरान किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे इसका ख्याल सभी सदस्यों को रखना होगा ।

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया कि रामनवमी के दौरान निकाले जानेवाले शोभायात्रा के दौरान कमिटी के द्वारा वोलेंटियर भी तैनात रहेंगे । बैठक में बिंदेश्वरी कुमार बिमल अजय कुमार , राजा कुमार, कौशल कुमार, रंजन कुमार, रमण कुमार, राहुल चौधरी, रामु चौधरी,मुकेश गुप्ता,आतिश कुमार,संजीव कुमार, राजन कुमार, रमन कुमार यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post