कंपोजीशन पेपर का मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने स्पेशल परीक्षा कराने की मांग

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया- कला संकाय,वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय का पार्ट थ्री 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न अपने समस्याओं को लेकर के पूर्णिया विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह मुलाकात किया। आपको बता दें कि अधिकांश छात्र छात्राओं का कंपोजीशन पेपर के कारण परीक्षा परिणाम पेंडिंग है। किसी छात्र ने पार्ट वन में आरबीएच का परीक्षा दे दिया वही पार्ट टू में एमबी इंग्लिश और एनआरबी का परीक्षा दिया जिसके कारण कि जिन छात्र-छात्राओं का पेंडिंग परीक्षा परिणाम हुआ है उन छात्र-छात्राओं की अब परेशानी बढ़ने लगी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग में भीड़ उमड़ी रही और पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह छात्रों के समस्याओं को सुनें। छात्र छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह से मांग की है कि हम लोगों का समस्याओं का समाधान किया जाय। कंपोजीशन पेपर मुद्दे को लेकर के छात्र छात्राओं ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह से मांग की है कि स्पेशल परीक्षा करवाया जाय


पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि कंपोजीशन वाले मामले को लेकर के छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि कला संकाय का सारणीयन पंजी महाविद्यालयों भेजे जाने के बाद छात्र छात्राओं के हितों के लिए पहल किया जायेगा।

स्पेशल परीक्षा कराने को लेकर के परीक्षा नियंत्रक को आवेदन दिया..

 पूर्णिया - छात्र नेता सौरभ कुमार ने गुुरुवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह आवेदन दिया है एवं बीते दिन भी जी-मेल के माध्यम से पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव डीएसडब्लू प्रो मरगूब आलम एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह को जी-मेल के माध्यम से एक आवेदन भेजा था। सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया था कि यूजी सत्र - 2019-2022 में जो सत्र 2019-2020 का यूजी का पंजीयन हुआ था उस पंजीयन में सिर्फ छात्रों का ऑनर्स पेपर ही दर्शाया गया था और सब्सिडियरी पेपर नहीं दर्शाया गया था जिसके कारण कि छात्र-छात्राओं ने पार्ट वन 2020 में कंपोजीशन पेपर एनआरबी+ एमबी इंग्लिश दिया और पार्ट टू 2021 में कंपोजीशन पेपर आरबीएच दे दिया था


जिसके कारण कि कला संकाय, वाणिज्य संकाय एंव विज्ञान संकाय का जो परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, उनमें कई छात्र छात्राओं का पार्ट थ्री 2022 का पेंडिंग परीक्षा परिणाम कंपोजीशन पेपर के कारण ही पेंडिंग है। छात्र छात्राओं से चूक हुई है, यदि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पार्ट वन क2020 एंव पार्ट टू 2021 उन छात्र-छात्राओं का जिन छात्र-छात्राओं पेंडिंग रिजल्ट हुआ है कंपोजिशन पेपर के कारण यदि उन छात्र-छात्राओं का स्पेशल परीक्षा छात्र हित में करवा लेंगी तो छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद नहीं होगा। सौरभ कुमार ने कहा कि अधिकांश छात्र छात्राओं कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में कंपोजीशन पेपर के कारण ही पार्ट थ्री 2022 का परीक्षा परिणाम पेंडिंग हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post