सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए थाना में बैठक का आयोजन



जोगबनी/अजय प्रसाद

अररिया: गुरुवार को जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में जोगबनी थाना प्रागंण में सामुदायिक जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार एवं यौन शोषण जैसे विषयों के रोकथाम के लिए एक बैठक आयोजित की गई. 


इस बैठक में उपस्थित बिहार पुलिस ,मुखिया  ,संरपच ,  वार्ड पार्षद  जोगबनी नगर के बच्चे ,युवा, महिलाओ ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी, इस मोके पर उपस्थित जोगबनी नगर परिषद् के पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद ने कहा की बाल विबाह, मानव तसकरी योन शोषण जैसे कार्य इस समाज के लिए एक अभिशाप है. इस से पहरेज की जरुरत है. इस कार्य में जो भी लोग शामिल है उसे सभी समाज के लोग मिलकर रोकने की आवश्यकता है


. वोही जोगबनी थानाप्रभारी भगत लाल मंडल एवं जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा की समाज के सहयोग से इस घिनोने काम का रोकथाम के लिय हमारी पूरी कोशिश रहेगी. इस मोके पर अमौना पंचायत के पूर्व सरपंच प्रतोनिधि अजय सहनी, बजरंग पासवान, राजेश मंडल, जोगबनी थाना के बिपिन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post