आदर्श कोढा थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों ने खाया फलेरिया से निजात की दवा



कोढ़ा/शंभु कुमार 


आदर्श कोढा थाना के थाना अध्यक्ष को राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फलेरिया जैसी नामक बीमारी से निजात के लिए डीईसी की गोलियां स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष खिलाई गई ।वही साथ ही डीईसी एवं कृमि नाशक की दवा एल्बेंडाजोल


भी कोढा थाना के मुंशी फूलचंद यादव, ग्रामीण पुलिस श्री राम पासवान,एसआई भगवान पांडे, एसआई राजेश्वर पासवान को भी स्वास्थ कर्मी कोढ़ा के टीम ने अपने समक्ष खिलाया।


वही  भीबीडीएस अमरनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस जवानों की स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। जो हमारी सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं ।राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन के तहत कोढा थाना के कर्मी को हमारी टीम के समक्ष डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई जो कि फलेरिया के रोगों को पूर्व ही प्रतिरक्षण करती है।

एवं एल्बेंडाजोल की गोली जो हमारे कृमी शरीर को नुकसानदायक पहुंचाने का कार्य करती है उन से भी निजात मिल पाएगा। वही इस टीम में डीवीडीएस अमरनाथ सिंह, डीसी पल्लवी कुमारी,बीसी अंशुमान कुमार व श्रेत्रीय स्वास्थ्य कर्मी नंद कुमार साह शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post