पूर्णियाँ/राजेश कुमार
गर्मी के दस्तक देने के साथ अगलगी की घटना सामने आया है,पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत अंतर्गत शेखपुरा गांव वार्ड 12 में शुक्रवार को दिन के 12:30बजे अचानक अगलग्गी की घटना में 10 परिवार का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया।वहीं घटना में घर मे रखा दो बाइक भी पूरी तरह जल गया
वहीं अगलग्गी की घटना के समय सभी लोग माहे रमजान की पहला जुम्मा का नमाज अदा कर रहे थे।जिस कारण लोगों को पहुँचने में थोड़ी समय लग गयी।जिसके बाद मौके पर पहुँचे लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।मौके पर अग्निशन विभाग के कर्मी व मुफस्सिल पुलिस भी मौजूद थे
लेकिन तब तक 10 परिवार का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया था।साथ हीं घर मे रखा सभी समान पूरी तरह जल गया जिसमे एनुल हक,मज़कूर अली,तनवीर अली,सनाउल्लाह,कबीर,नूर आलम,नेमुल, सहित अन्य का घर जल गया।