ट्रक से टक्कर में स्कार्पियो सवार तीन दोस्तों की मौत

कुरसेला /सिटी हलचल न्युज

कुरसेला (कटिहार)। एनएच 31 पर रविवार की सुबह कटरिया सिमरगाछ के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। तीनों मृतक आपस में दोस्त थे। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों के शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर थाना लाया। वहीं मृतकों के पास से मिले मोबाइल से जांच पड़ताल में सभी मृतक बेगूसराय के रहने वाले पाए गए। मृतकों में कुमार अभिनव उर्फ रीशू बेगूसराय आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत थे। वहीं सौरभ गौतम आरडीएस स्कूल बेगूसराय के संचालक हैं


जबकि रजनीश कुमार उर्फ गौरव दवा कारोबारी बताया जाता है। रजनीश एवं सौरभ गौतम बेगूसराय रतनपुर वार्ड 22 के रहने वाले बताए गए हैं। जबकि अभिनव उर्फ रिशु मुंगेली गंज वार्ड 33 बेगूसराय का रहने वाला था। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया

मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार की रात 11:30 बजे के आसपास स्कॉर्पियो में सवार होकर दार्जिलिंग घूमने के लिए जा रहे थे। इसी बीच कुरसेला के समीप हादसे में तीनों की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि अभिनव एवं सौरभ गौतम अविवाहित थे। जबकि रजनीश कुमार उर्फ गौरव दो बच्चों के पिता थे। सौरभ गौतम ने एक माह पूर्व स्कार्पियो खरीदा था। जिससे तीनों दोस्त दार्जिलिंग घुमने जा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post