किशनगंज/इमरान हाशमी
ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत भाटाबाड़ी पंचायत में अवस्थित उत्कर्मित मध्य विद्यालय नवीन बांसबाड़ी में ज़िला परिषद शौचालय का शिलापट अनावरण कर उदघाटन किया। ज़िला परिषद् अंश, 15वें वित्त आयोग, टाइड शीर्ष से, 5 लाख 68 हजार की राशि से निर्मित हाईटेक शौचालय को गुरुवार के दिन स्थानीय मुखिया मिसकात आलम, सरपंच शफी अहमद, समिति प्रतिनिधि हैदर आलम
वार्ड सदस्य विजय कर्मकार, संवेदक शहजाद सादगी, युवा समाजसेवी नूरे नजर, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, मास्टर कासीम, शाहनवाज आलम, शेफाली घोष, साहेना तबस्सुम इत्यादि दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक की उपस्थिति में शौचालय की चाबी समर्पित की गई।सनद रहे के विद्यालय में अध्यनरत 8वीं वर्ग की बड़ी छात्राओं शौच के लिए काफी दिकताओं का सामना करना पड़ रहा था
नया शौचालय मिलने पर छात्र छात्राऐं काफी खुश नजर आ रही थी।जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने बच्चों से साफ सफाई पर ध्यान रखने का आग्रह किया। एवं शौच के बाद अपने हाथों को साबुन से धोने के लिए प्रेरित किया।