रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियाँ (सिटी हलचल न्यूज़) कसबा प्रखण्ड अंतर्गत लखना पंचायत में मृतको के परिवार को सरकारी मुआवज़ा के चेक मुखिया अनवर के द्वारा 5 परिवारों को तीन हजार रुपये करके चेक दिया गया है। वहीं मुखिया मो अनवर ने बताया की बिहार राज्य सरकार द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का आरम्भ राज्य के गरीब परिवारों को लाभ प्रदान करने के लक्ष्य से किया गया है
इस योजना के अंतर्गत ऐसा परिवार जिसके किसी भी उम्र के व्यक्ति की यदि किसी कारणवंश मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा उस व्यक्ति कोकबीर अंत्येष्टि हेतु 3 हजार रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है
हर संभव प्रयास करता हूं और आगे करता रहूंगा। किसी गरीब का हक ना मरूंगा ना मारने किसी को दूंगा ,इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सचिव ,वार्ड सदस्य मौजूद थे।