विधायक ने विद्यालय प्रबंधन समिति का किया गठन

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ (सिटी हलचल न्यूज़) अमौर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 भवानीपूर (ढरिया) में शनिवार को एक विशेष वैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक मो मशरूर अहमद के सफल नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पंचायत के आम नागरिक, प्रबुध नागरिक, पंचायत जन प्रतिनिधि एवं अभिभावकों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि बाल शिक्षा का अधिकार विधेयक 2009 आरटीआई एक्ट की धारा 21 के प्रावधानों के अनुसार विद्यालय में समुदाय की सहभागिता व स्वामित्व बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है । माता पिता या अभिभावक सही रूप से अपने बच्चों को उचित साधन, सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा सके, इसके लिए आवश्यक है कि माता पिता व अभिभावक विद्यालय प्रबंधन के निर्णयों में सहभागी बने । विद्यालय विकास में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी एवं विद्यालय का स्वामित्व समुदाय में निहित हो यह आरटीई एक्ट-9 की धारा 21 की मूल भावना है 


बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया । समिति के पदेन अध्यक्ष पद से विधायक अख्तरूल इमान, सचिव पद से पदेन प्रभारी प्रधानाध्यक मो मशरूर अहमद, पदेन मनोनित सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, पदेन सदस्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय शिक्षक सदस्य मो आफताब आलम,  शिक्षा प्रेमी सदस्य मो तौकीर आलम, भूमिदाता सदस्य मो जैनुद्दीन, अनुसूचित/जनजाति महिला सदस्य मीना देवी व सीता देवी का सर्वसम्मति से चयन किया गया । विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन के बाद विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति किये जाने , विद्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार किये जाने, खेल के मैदान का जीर्णोद्धार तथा प्रयोगशाला का नवीनीकरण करने, विद्यालय में पठन-पाठन को पूरी तरह दुरुस्त किये जाने, बच्चियों को मैट्रिक स्तर की शिक्षा के बाद अधिक से अधिक बच्चियों को उच्च शिक्षा देने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया


 मौके पर विधायक ने कहा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति स्कूल के सुव्यवस्थित संचालन की योजना बनाएगी और मॉनिटरिंग करेगी। शैक्षिक गतिविधियों का नियमित संचालन , आधारभूत संरचना एवं रख-रखाव, आवर्ती एवं गैर आवर्ती व्यय संबंधी अभिलेखों पर सहमति आदि इसके कार्य होंगे। विद्यालय भवन समिति आवश्यक आधारभूत संरचना के विकास की योजना बनाकर प्राक्कलन व प्रतिवेदन तैयार करेगी। असैनिक कार्यों का लेखा संधारण करेगी। वहीं विद्यालय शैक्षिक समिति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शैक्षणिक योजना, प्रबंधन, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण तथा वार्षिक प्रतिवेदन बनाएगी और छात्र-शिक्षकों की मॉनिटरिंग भी करेगी। मौके पर विद्यालय शिक्षकों ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।  बैठक में म वि ढरिया (सेहालो) के प्रधानाध्यापक मो एहशान, शिक्षक मो शाहजहां, मो इमतियाज, मो मुमताज आलम, मो आफताब आलम, मो नकीब आलम, रंजीत कुमार वर्मन, मो जफरूल इस्लाम, मो मोहीत आलम, मो अबरार आलम, फर्रूख फातमा एवं गणमान्य अतिथियों में हाफिज मो हुसेन, मो फिरोज आलम, मो मेराज आलम, फैजान सरवर, मो ताजीम, मो मोइज आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post