डगरुआ/वाजिद आलम
पूर्णियाँ: डगरुआ थाना क्षेत्र के डगरुआ पंचायत के गोसिया टोला के वार्ड 04 में रात के दो बजे अचानक आग लगने से एक परिवारों के 4 घर से अधिक घर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डगरुआ पंचायत के मुखिया शाहनवाज आलम डगरुआ थाना प्रभारी को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही रामचंद्र मंडल ने दमकल कर्मी को अग्नि स्थल पर भेजा ग्रामीण एवं दमकल कर्मी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
तब तक 4 घर जलकर राख हो गए, जबकि आग पर काबू पाने के लिए कई घर को तोड़कर गिरा दिया गया।अग्नि पीड़ित मसोमात सकुरा पिता स्वर्ग उमर, मोहम्मद आलम पिता स्वर्ग उमर, मोहम्मद मुसव्विर पिता आलम, मोहम्मद सलीम पिता अजीज कुल एक परिवार के 4 घर जल गया। पीड़ितों ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चला। लेकिन घर में रखा सारा सामान बर्तन, अनाज, चौकी, विस्तर कपड़ा सोना चांदी ,नगत 50,000 रुपया जलकर राख हो गए
पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।वही डगरुआ पंचायत के मुखिया शाहनवाज आलम ने पीड़ित परिवार को सूखा राशन एवं कंबल का तत्काल प्रबंधन किए। अंचलाधिकारी रमन कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मी के द्वारा अगलगी की जांच कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवारों को जल्द ही सरकारी सहायता राशि एवं सामग्री उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर समाजसेवी तहसीन आलम एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।