पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत में बंधु सिंह टी 20 क्रिकेट मैच टिंकू सिंह के सौजन्य में कराया फाईनल मैंच रविवार को परोरा और इटहरी के टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया इटहरी के टीम टॉस जीतकर परोरा के टीम को बल्लेबाजी करने के लिए दिया परोरा के टीम 18 ओवर में 134 रन का बनाकर ऑल आउट हो गये। ईटहरी के टीम 134 रन का पीछा करते हुए 16 ओवर में 3 बिकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच में अपना कब्जा जमाया
मैन ऑफ द मैंच इटहरी टीम के खिलाड़ी नीरज कुमार को दिया गया मेंनव द सीरीज परोरा टीमो के कप्तान अंकु मिश्रा को दिया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को बंधु सिंह टी 20 मैंच के आयोजनकर्ता रूपक कुमार सिंह के द्वारा ट्रॉफी एवं10,000 का राशि नगद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राॅफी 5000 नगद दिया गया। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को ₹2500 मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को ₹3100 रूपैया का पुरस्कार दिया गया
मोके पर शिवकुमार सिंह माली पंचायत के मुखिया रितेश यादव शक्तिधर सिंह कुमार मुकेश रजंन राजकीशोर सिंह कुंदन सिंह अरविंद सिंह गौरव सिंह अविनाश सिंह कन्हैया सिंह सुभम सिंह अक्कू सिंह मोनू सिंह सुभाष गोस्वमी अन्नू गोस्वमी गोविंद गोस्वामी सहित शेकरो ग्रामीण उपस्थित थे।