अररिया/सिटी हलचल न्यूज़
महलगांव विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के सापा गांव वार्ड संख्या 12 में विद्युत कनीय अभियंता सुनील कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाई गई।इस दौरान सापा गांव निवासी राजकुमार विश्वास पिता दयानंद विश्वास के दुकान का जांच किया गया
जांचोपरांत यह पाया गया कि एलटी केबल से डायरेक्ट टोका लगाकर पीसीभी तार के माध्यम से अवैध रूप से बिजली ऊर्जा चोरी की जा रही है। जेई के निर्देशानुसार छापेमारी दल में शामिल मानव बल मिस्त्री तसबीर और इस्माइल ने
विद्युत ऊर्जा चोरी करने में प्रयुक्त तार को जब्त कर महलगांव विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कार्यालय ले आयी है।इधर जेई के आवेदन पर उक्त दुकानदार पर महलगांव ओपी में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।