सुधानी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल कप को इस्लामपुर ने 4-1 से किया कब्जा

कटिहार/आकिल जावेद

जिले के बारसोई अनुमंडल स्थित ऐतिहासिक सुधानी हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। कई सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में बिहार और बंगाल के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों ने आकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। रविवार के दोपहर को हुए फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर टीम ने 4-1 से जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया


बारसोई अनुमंडल का सुधानी हाई स्कूल इस क्षेत्र का काफी पुराना शिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता है। मैच शुरू होने से पहले सुधानी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने और खिलाड़ियों ने बैंड बाजे के साथ मैदान में प्रवेश किया जिसका गवाह हजारों हजारों की तादाद में पहुंचे दर्शक बने। सुधानी ओपी प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतर कर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए हुए थे

इस टूर्नामेंट में को सफल बनाने में सरपंच रामचंद्र पासवान, मो० मुनाफ, ताजुद्दीन और शफीक सेठ की अहम भूमिका रही। मैच के दौरान अतिथि के रुप में क्षेत्र के कई नेता आए हुए थे जिसमें वरिष्ठ नेता ख्वाजा शाहिद, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जाप नेता इं तनवीर शम्शी, डॉ एम आर हक़, इं शाह फैसल, समाजसेवी मो० आरिफ, मुखिया मोअज्जम हुसैन, कमेंटेटर मुजस्सिम हुसैन, शादाब अंजुम इत्यादि उपस्थित रहे।

1 Comments

Previous Post Next Post